चादर में लिपट कर याद किया अपने पहले प्यार को भोजपुरी एक्ट्रेसस रानी चटर्जी ने नेट पर डाली दी अपने कुछ तस्वीरें
भोजपुरी के बेहद बोल्ड और जानी मानी एक्ट्रेसस रानी चटर्जी ने शेयर किया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ बोल्ड फोटोज फोटो।
इस फोटोज में रानी एक सफ़ेद रंग की स्लीक की चाद्दर में लिपटी नज़र आयी।
इस फोटो का जो मैं कैप्शंस था वो कुछ इस तरह लिखा रानी ने ,इंटेंस लव स्टोरी… वो पहला प्यार !जल्द ही आ रहा है।


रानी ने अपने सोसाइल मीडिया अकाउंट में बिग बॉस’फेम हितेन तेजवानी को टैग किया है। फोटो में रानी टॉपलेसदिख रही थी। रानी की ये वाली लुक्स को उनके फैंस ने बहुत प्यार दिया और 37000 लाइक्स भी दिए।
बिग बॉस’फेम के हितेन तेजवानी के संग रोमांस
रानी चटर्जी के फैंस के लिए एक बेहद खुशखबरी है ये उनकी आने वाली वेब सिरीज़ को लेकर है। जो की रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर अपनी फोटोज के साथ शेयर करके


बतिया है। माही फिम्ल्स यूनिवर्सल प्रोडक्शनइशू और गंभीर एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली है ये वेब सीरीज वो पहला प्यार। इस वेब सीरीज में बहुत ही गजब का किरदार निभाती नज़र आ रही है वो किरदार एक रोमांटिक गर्ल फ्रेंड का है जो की बहुत रोमांटिक किरदार है।
लव स्टोरी पर आधारित बेव सीरीज
वेब सीरीज ‘वो पहला प्यार’वेब सीरीज एक रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित है जो की आजकर कल के युवाओं को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है। हर एक युवा की लव सस्टोरी होती है यकीन मने आपको वेब सीरीज देख कर अपनी लव स्टोरी याद जाये गई। इसमें 3 एपिसोड होंगे। पर उम्मीद है आगे भी इसके पार्ट


आये गए। इस वेब सीरीज में हितेन एक्स ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की भूमिका में होंगे। इस वेब सीरीज बहुत रोमांस ड्रामा एक्शन होगा।
रानी इस वेब सीरीज को बानने के लिए बहुत दिल से मेहनत कर रही है रानी अपने फैंस को बहुत प्यार करती है अगर आप रानी के सच्चे फैंस है तो पोस्ट शेयर करे।